Corona epidemic is wreaking havoc in rural areas of Uttar Pradesh. The process of death has been going on in the last three weeks in many villages of the state. In many cases the cause is not believed to be corona, but this pace of death is frightening. There is a similar situation in Sultanpur Kheda village of Rae Bareli.
देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच अब यूपी के ग्रामीण इलाको में भी कोरोना महामारी कहर बनकर टूट रही है. प्रदेश के कई गांवों में पिछले तीन सप्ताह से मौत का सिलसिला चल रहा है. अनेक मामलों में कारण कोरोना नहीं माना जा रहा है, मगर मौत की ये रफ्तार डरा रही है. कुछ ऐसे ही हालात रायबरेली के सुल्तानपुर खेड़ा गांव की है. सुल्तानपुर खेड़ा गांव में कोरोना जैसे लक्षणों के चलते एक हफ्ते में एक या दो नहीं, बल्कि 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है. देखिए वीडियो
#CoronavirusUP #Raebareli #UttarPradesh